मशाल प्रतियोगिता में 78 सफल विद्यार्थी सम्मानित

पटना कॉलेजिएट स्कूल में मशाल प्रतियोगिता 2024 में शामिल सफल स्टूडेंट्स को गुरुवार को सम्मानित किया गया.

By ANURAG PRADHAN | May 29, 2025 9:26 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना कॉलेजिएट स्कूल में मशाल प्रतियोगिता 2024 में शामिल सफल स्टूडेंट्स को गुरुवार को सम्मानित किया गया. विभिन्न विधाओं में 10 विद्यालयों के सफल 78 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य खेल संस्कृति को विकसित कर जमीनी स्तर से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बच्चों का मार्ग प्रशस्त करना है. राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित डॉ जय नारायण दुबे ने कहा की खेल, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने, हृदय, फेफड़ों, मांसपेशियों की मजबूती के साथ तनाव चिंता और अवसाद का निदान हैं. खेल प्रभारी राजेश चौधरी ने विभिन्न विधाओं में सफल छात्र-छात्राओं की घोषणा की तथा सभी सफल प्रतिभागियों को आगत अतिथियों ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञान डॉ राखी कुमारी ने किया. मौके पर शारीरिक शिक्षक धीरज कुमार, कार्तिक कुमार मेहता, राजश्री कुमारी, कुमार रुस्तम सहित एहतेशाम जी, रेडी धर्मवीर सिंह, वंदना भारती, आकांक्षा कुमारी, डॉ स्मृति कुमारी, विजय कुमार, संकुल समन्वयक सह प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, अन्य स्कूलों के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार सिंह, डॉ सुनील कुमार गुप्ता, शारदा रानी, पूर्ण नाथ कुमार ने मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version