बिहार कैडर के 8 IAS अधिकारी मोदी सरकार में संभालते हैं अहम जिम्मेदारी, सचिव से लेकर अध्यक्ष तक हैं शामिल
कई मंत्रालय और विभागों के आलाधिकारी यानी सचिव, बिहार कैडर के हैं.अभी केंद्र में बिहार कैडर के आठ आइएएस अधिकारी सचिव के पद पर तैनात हैं.
By Kailaspati Mishra | June 24, 2025 8:34 PM
बिहार, प्रशांत तिवारी: संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर आइएएस बनाने वालों में बिहार के युवाओं की संख्या काफी रहती है. तकरीबन देश के हर राज्य में बिहार निवासी आइएएस अधिकारी मिल जाते हैं.केंद्र सरकार के कई मंत्रालय और विभागों के आलाधिकारी यानी सचिव, बिहार कैडर के हैं.अभी केंद्र में बिहार कैडर के आठ आइएएस अधिकारी सचिव के पद पर तैनात हैं. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के यूपी कैडर के चार ही अधिकारी सचिव स्तर पर दिल्ली में काम कर रहे हैं.केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर बिहार कैडर के 30 आइएएस अधिकारी हैं जो सचिव, संयुक्त सचिव,निदेशक और उप निदेशक के साथ-साथ कई आयोग और संस्थान के अध्यक्ष के पद तैनात हैं.
आइएएस अधिकारी का नाम और मंत्रालय व विभाग
बिहार कैडर के आइएएस
विभाग व मंत्रालय के सचिव
सुनील बर्थवाल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्राल
अंशुली आर्या
राजभाषा विभाग
संजय कुमार
स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग
केके पाठक
मंत्रिमंडल विभाग
राजित पुनहानी
राज्यसभा सचिवालय
अरुणीश चावला
निवेश एवं परिसंपत्ति विभाग
चंचल कुमार
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
संदीप पौंड्रिक
इस्पात मंत्रालय
केंद्र में 90 अधिकारी सचिव स्तर के हैं जिन पर सरकार चलाने का जिम्मा
केंद्र में कैबिनेट सचिवालय और राष्ट्रपति सचिवालय को मिलाकर 57 मंत्रालय हैं. इसमें 90 सचिव स्तर के अधिकारी हैं जो अपने विभाग के सबसे बड़े अधिकारी हैं. दस विभागों की जिम्मेदारी वैज्ञानिक के पास है. जो उस विभाग के जानकार हैं. वहीं पांच विभाग विदेश सेवा के अधिकारियों के पास है. एक पोस्टल सेवा के अधिकारियों के पास है जबकि दो सचिव न्याय विभाग से जुड़े अधिकारियों के पास है. भारत सरकार में 90 अधिकारी सचिव स्तर के हैं जिन पर सरकार को चलाने का जिम्मा है.
CBSE और विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष बिहार कैडर के अधिकारी
बिहार कैडर के आइएएस अधिकारी ने केवल विभाग व मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात है,बल्कि सीबीएसई और विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं.राहुल सिंह जहां सीबीएसई के अध्यक्ष हैं तो विपिन कुमार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार के अध्यक्ष हैं. वहीं, डॉ.एन सरवण कुमार दिल्ली विकास प्राधिकार के उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं. (पटना से कैलाशपति मिश्र की रिपोर्ट)
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.