पटना जंक्शन के पास शराब पार्टी करते 8 रेल कर्मचारी गिरफ्तार, किए गए निलंबित, अब होगी विभागीय कार्रवाई

पटना जंक्शन के पास पावर हाउस में कुछ रेलवे अधिकारी व कर्मी शराब पी रहे थे. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी को सस्पेंड कर दिया गया है.

By Anand Shekhar | March 24, 2024 8:42 PM
an image

होली से पहले पटना जंक्शन के पास स्थित पावर हाउस के एक कमरे में रेलवे अधिकारी और अन्य कर्मी शराब पार्टी कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिलने पर उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को पावर हाउस में छापेमारी कर दी. सभी को एक साथ पकड़ने के लिए टीम ने पावर हाउस को चारों तरफ से घेर लिया और फिर शराब पार्टी में शामिल पांच इंजीनियरों, दो हेल्पर और एक फिटर को गिरफ्तार कर लिया. मामले में कार्रवाई करते हुए रविवार को सभी को निलंबित कर दिया गया. सभी के खिलाफ उत्पाद थाने में बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा 37 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रेल कर्मियों को मिल गई जमानत

गिरफ्तारी के बड़ सभी रेल कर्मी को विशेष उत्पाद अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को जमानत मिल गयी. इन सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने जुर्माने की रकम कोर्ट में जमा कर दी. शराब पार्टी के मामले को रेल प्रशासन ने गंभीरता से लिया. अब इन सभी पर विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

उत्पाद विभाग की टीम ने इन लोगों को पकड़ा था

होली के अवसर पर शनिवार को वरीय प्रशाखा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, अविनाश अधिकारी, चंदन कुमार, गौतम कुमार, प्रवीण कुमार टोप्पा सहित दो हेल्पर रितेश कुमार, राकेश कुमार व फिटर वीरेंद्र कुमार पावर हाउस के कमरे में बैठ र शराब पी रहे थे. इसी बीच उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर इन लोगों को पकड़ लिया.

10 हुए थे गिरफ्तार, 2 लोगों के शराब पीने की पुष्टि नहीं

उत्पाद टीम ने रेलवे शाखा के पांच वरिष्ठ अधिकारी, दो हेल्पर और एक फिटर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी को उत्पाद पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां उसकी ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. इस जांच में आठ लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई, वहीं एक वरिष्ठ शाखा अधिकारी और एक जेई के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई. उन दोनों को रिहा कर दिया गया था .

Also Read :

मुजफ्फरपुर में शराब के लिए महिला ने बना रखा था 6 फीट गहरा तहखाना, देखकर उत्पाद विभाग की टीम रह गई दंग

होली-चुनाव पर बिहार में बड़े खेल का था प्लान, पुलिस ने करोड़ों की स्पिरिट के साथ 13 माफिया को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version