Bihar Weather Alert: 8 से 11 जुलाई तक बिहार के कई जिलों में होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राजौली में सबसे अधिक 25.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सीतामढ़ी, दरभंगा और बक्सर जैसे जिलों में बारिश नहीं हुई.

By Prashant Tiwari | July 7, 2025 6:45 PM
an image

Bihar Weather Alert, मृणाल कुमार: बिहार में बीते 24 घंटो में मौसम का रुख कुछ मिलाजुला सा था. दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में और उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में हलकी से माध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि कई जिलों में मौसम सूखा सा रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

राजौली में हुई सबसे अधिक बारिश

राजौली में सबसे अधिक 25.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं सीतामढ़ी, दरभंगा और बक्सर जैसे जिलों में बारिश नहीं हुई. दूसरी ओर गोपालगंज में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया जो कि राज्य में सबसे अधिक रहा. वहीं न्यूमतम तापमान वाल्मीकिनगर (पश्चिम चम्पारण) में 25.2 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अनुमान

राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री बना रहेगा. न्यूमतम तापमान भी 26 से 30 डिग्री के बिच बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 2-3 दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ सकता है. जिससे गर्मी और उसम बढ़ सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

8 से 11 जुलाई के बिच उत्तर-पश्चिम और उत्तर-मध्य बिहार के जिलों जैसे पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है. वहीं उत्त्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों जैसे कटिहार, अररिया, मधेपुरा और भागलपुर में 9, 10 और 12 जुलाई को कड़कती बिजली के साथ बारिश हो सकती है. 7 से 11 जुलाई के बिच बीच कैमूर, गया, नवादा, जमुई, बांका, किशनगंज, चंपारण और अररिया जैसे जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है.

इसे भी पढ़ें: ‘हम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन वो…’, चुनाव में RJD की मदद करेगी सपा, अखिलेश यादव का ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version