पीएमसीएच के कार्यशाला में पांच शव पर न्यूरो सर्जरी की ट्रेनिंग लेने पहुंचे 80 डॉक्टर्स

पीएमसीएच के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से शुक्रवार को एक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By DURGESH KUMAR | June 21, 2025 1:07 AM
an image

संवाददाता, पटना पीएमसीएच के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से शुक्रवार को एक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें न्यूरो से संबंधी बीमारी और उससे बचाव के उपाय बताये गये. मुख्य अतिथि न्यूरो सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर, न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार सहित अन्य डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान लखनऊ राम मनोहर लोहिया संस्थान से आये डॉ दीपक कुमार सिंह ने न्यूरो सर्जरी की इस कार्यशाला को डॉक्टर्स के साथ-साथ छात्रों के लिए अहम बताया. उन्होंने ब्रेन ट्यूमर और इससे जुड़े लक्षणों के बारे में बताया, साथ ही इन बीमारियों की पहचान व उपचार विधि पर विस्तार से चर्चा की. वहीं डॉ रोहित ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पांच शव पर न्यूरो की आधुनिक सर्जरी को लेकर ट्रेनिंग दी गयी. इसमें खासकर सिर व गर्दन के जोड़ के बीच की सर्जरी को समझाया गया. वहीं रांची रिम्स से आये डॉ आनंद प्रकाश ने ब्रेन सर्जरी के बारे में बताया गया. उन्होंने चिकित्सकों के सहयोग से ब्रेन सर्जरी एवं स्पाइन से संबंधित बीमारियों के सफल इलाज के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. चिकित्सकों ने ब्रेन सर्जरी एवं मस्तिष्क संबंधित अन्य बीमारियों के इलाज के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान 80 डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version