Home बिहार पटना किलकारी : सत्र 2025-26 के लिए 800 बच्चों ने कराया नामांकन

किलकारी : सत्र 2025-26 के लिए 800 बच्चों ने कराया नामांकन

0
किलकारी : सत्र 2025-26 के लिए 800 बच्चों ने कराया नामांकन

पटना. किलकारी बिहार बाल भवन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए उनकी रुचि और क्षमता को पहचानने का अवसर आया है. दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में नामांकित बच्चों के लिए विषय चयन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें वे अपनी पसंद के अनुसार एक मुख्य और एक अन्य विषय का चुनाव करेंगे. सत्र 2025-26 के लिए कुल 800 बच्चों का नामांकन हुआ है, जिनमें से 354 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ विषय चयन प्रक्रिया में शामिल हुए. प्रशिक्षकों के अनुसार, यह प्रक्रिया बच्चों को उनकी रुचियों और क्षमताओं के अनुरूप उचित मार्गदर्शन देने में सहायक होगी. इस अवसर पर किलकारी की निदेशक, श्रीमती ज्योति परिहार ने कहा, हमारे बच्चों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि वे अपनी पसंद के विषय का चयन कर अपनी प्रतिभा को और निखार सकते हैं. यह सत्र उन्हें समग्र रूप से एक बेहतर इंसान बनने में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version