पहली बार 8250 वोटर इ-वोटिंग से करेंगे मतदान

पटना जिले में नगर पंचायत खुसरूपुर, नौबतपुर व बिक्रम के पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों व मुख्य पार्षदों के लिए 28 जून को वोट डाले जायेंगे.

By DURGESH KUMAR | June 25, 2025 12:31 AM
an image

पटना. पटना जिले में नगर पंचायत खुसरूपुर, नौबतपुर व बिक्रम के पार्षदों, उप मुख्य पार्षदों व मुख्य पार्षदों के लिए 28 जून को वोट डाले जायेंगे. चुनाव में इ-वोटिंग के माध्यम से भी वोट डालने की व्यवस्था है. जिले में पहली बार नगर पंचायत चुनाव में 8250 वोटर इ-वोटिंग के माध्यम से वोट करेंगे. इसके लिए वोटरों ने निबंधन कराया है. निबंधन कराने वाले वोटर 28 जून को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक इ-वोटिंग से वोट कर सकते हैं. इ-वोटिंग से वोट करने की सुविधा 80 साल से अधिक उम्र के वोटर, शारीरिक रूप से दिव्यांगों, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती महिला, अप्रवासी वोटरों को दी गयी है. नौबतपुर में सबसे अधिक 3723 वोटरों ने निबंधन कराया : इ-वोटिंग के लिए 23 जून तक निबंधन कराने का समय निर्धारित था. नगर पंचायत चुनाव में सबसे अधिक नौबतपुर में 3723 वोटरों ने निबंधन कराया है. बिक्रम में 2612 व खुसरूपुर में 1915 वोटरों ने निबंधन कराया. तीनों नगर पंचायतों में कुल वोटरों की संख्या 50375 है. खुसरूपुर में 11555, नौबतपुर में 20394 व बिक्रम में 18426 वोटर हैं. तीनों नगर पंचायत में कुल वार्डों की संख्या 39 है. 28 जून को 74 मतदान केंद्रों पर वोटर वोट डालेंगे. वोटों की गिनती 30 जून को होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version