पटना : सांसद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला है. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जनता से अपील किया है कि बिजली को छोड़कर अन्य कोई भी सरकारीकर का भुगतान नहीं करें. पटना में पत्रकारों से चर्चा करते उन्होंने कहा कि इसके लिए जन अधिकार पार्टी जन जागरूकता अभियान चलायेगी. सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं. पप्पू यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शहरवासी टैक्स का भुगतान नहीं करें और न किसान टैक्स का भुगतान करें. जनता की सुविधाओं को लूटने वाले अधिकारियों का सामाजिकबहिष्कार किया जाना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खराब है. गत एक साल में दो दर्जन से ज्यादा थानाध्यक्ष और पुलिसवालों की हत्या की गयी है. पप्पू यादव में गया और नवादा में हुई घटना का भी जिक्र किया.
संबंधित खबर
और खबरें