संवाददाता, पटना : बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस में ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब की तस्करी करने वाले नौ तस्करों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस एएस ठाकुर ने बताया कि आठ अप्रैल की सुबह 03:50 बजे परसा रेलवे स्टेशन की सिपारा गुमटी के पास ट्रेन की चैन पुलिंग कर 15-20 शराब तस्करों को शराब की खेप उतारते हुए पाया गया. तभी ट्रेन में मौजूद पुलिस बल के शराब तस्करों को पकड़ने की कोशिश करने पर सभी तस्कर गाली-गलौज व पत्थर चलाते हुए 198.500 लीटर विदेशी शराब छोड़ कर भाग गये. रेल एसपी ने इस कांड की गंभीरता को देखते हुए एएसपी, रेल पटना के नेतृत्व में टीम बनायी गयी और कांड में नामजद अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू की गयी. इस दौरान नाै शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें फुलवारीशरीफ का अमित कुमार, खगौल का अजय कुमार, गया जिले के कोंच का संतोष यादव, मनेर का संतोष कुमार, गोरिया मठ का श्याम कुमार, राजीव नगर रोड नंबर-24 का आदित्य कुमार, आर ब्लॉक के पास पीएनटी क्लब के पीछे रहने वाले दीपू पासवान व विक्की कुमार और नवादा जिले के अंबिका बिगहा गांव का रजनीकांत कुमार शामिल हैं. रेल पुलिस के अनुसार पहले इनमें संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. इसके बाद उसकी निशानदेही पर अन्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें