बिहार की ट्रेन में गांजा तस्करी का खेल हुआ बेनकाब, बेड रोल में छिपाए 9 किलो माल के साथ कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

Ganja Recovered In Bihar: पटना में ट्रेन से गांजा तस्करी की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. GRP ने हथिदह स्टेशन पर कार्रवाई कर कोच अटेंडेंट को रंगे हाथ पकड़ा. बेड रोल में छुपा नौ किलो गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में तस्करी रैकेट का भी खुलासा हुआ है.

By Anshuman Parashar | June 29, 2025 10:19 AM
an image

Ganja Recovered In Bihar: साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में गांजा तस्करी के खेल का पर्दाफाश करते हुए हथिदह स्टेशन पर GRP ने बड़ी कार्रवाई की है. ट्रेन के कोच में गांजा छुपाकर ले जा रहे कोच अटेंडेंट राकेश कुमार को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसके पास से कुल नौ किलो गांजा बरामद किया गया है. राकेश पटना जिले के अथमलगोला का रहने वाला बताया जाता है.

ट्रेन में छुपाकर रखा था गांजा

सूत्रों के मुताबिक, हथिदह थानाध्यक्ष मनोज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि साउथ बिहार ट्रेन के एक कोच में गांजा की खेप जा रही है. सूचना के बाद जीआरपी की टीम ने हथिदह स्टेशन पर ट्रेन को रोका और तलाशी शुरू की. इस दौरान कोच के भीतर बेड रोल में लपेटा हुआ तीन किलो गांजा मिला. मौके से कोच अटेंडेंट राकेश कुमार को भी पुलिस ने धर दबोचा.

पूछताछ में साथी का नाम भी उगला

रेल एसपी के मुताबिक, पूछताछ में राकेश ने गांजा तस्करी की बात स्वीकार की और अपने एक अन्य साथी रोहित कुमार का नाम बताया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हथिदह जंक्शन से ही रोहित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से छह किलो गांजा बरामद हुआ.

Also Read: दरभंगा-मुंबई अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट 1 जुलाई से शुरू, जानिए शेड्यूल और कितना होगा किराया

नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क ट्रेन के कोच और स्टेशन का इस्तेमाल कर गांजा की तस्करी करता था. पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके. रेल पुलिस ने कहा है कि आने वाले दिनों में पटना समेत पूरे रेलखंड पर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version