Patna:9070 गुंडों की हर दिन लग रही हाजिरी,20हजार से अधिक से भरवाया गया बांड

पटना के डीएम व एसएसपी ने बताया कि लाेकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना साहिब व पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 9070 अपराधियों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किये गये हैं. इनको थाना आकर हर दिन हाजिरी लगानी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:46 PM
an image

संवाददाता, पटना : 9070 अपराधियों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किये गये हैं. इनको थाना आकर हर दिन हाजिरी लगनी है. 1851 हिस्ट्रीशीटर पर भी निगरानी रखी जा रही है. 20,530 असामाजिक तत्वों से बांड भरवाया गया है. 406 लोगों पर सीसीए लगाया गया है. 885 लोगों के लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाये गये हैं. 70 अवैध हथियार और 244 कारतूस चेकिंग अभियान चलाकर पकड़े गये हैं. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में 21 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. उक्त जानकारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ शुक्रवार को हिंदी भवन में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कही.

एएन कॉलेज में ही बनेगा वज्रगृह और होगी मतगणना

मतदान के बाद एएन कॉलेज स्थित वज्रगृह में दोनों ही संसदीय क्षेत्रों के इवीएम और वीवीपेट मशीन को जमा किया जायेगा. इसके लिए उस दौरान क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी, जिसका रूट प्लान बना लिया गया है और यह चुनाव से एक-दो दिन पूर्व जारी कर दिया जायेगा. मतगणना भी एएन कॉलेज में ही होगी, जो चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू हो जायेगी.

किसी ने नहीं लिया नाम वापस

डीएम ने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्रों से नामांकन पत्र स्वीकृति वाले 39 अभ्यर्थियों में से किसी ने अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं ली. पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में 24 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें चार महिला और 20 पुरुष थे. इनमें से दो पुरुष उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिये गये, जिसके बाद चुनाव मैदान में 22 उम्मीदवार रह गये.

पटना साहिब के सारे उम्मीदवार पुरुष

पटना साहिब से कुल 30 लोगों ने नामांकन किया, जिनमें 29 पुरुष और एक महिला थी. इनमें 13 के नामांकन पत्र रद्द कर दिये गये, जिनमें 12 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल थे. नामांकन पत्र स्वीकृत वाले उम्मीदवारों में से किसी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. इसलिए पटना साहिब क्षेत्र में कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं.

आराधिक रिकार्ड वाले पांच उम्मीदवार, मीसा और रामकृपाल भी शामिल

दोनों लोकसभा क्षेत्रों से खड़े 39 उम्मीदवारों में पांच आपराधिक रिकार्ड वाले हैं, जिन पर केस चल रहे है. ये पांचों उम्मीदवार पाटलिपुत्रा क्षेत्र के हैं. इनमें राजद की मीसा भारती, भाजपा के रामकृपाल यादव, आदर्श जनकल्याण दल के नितेश कुमार पटेल, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलीमीन के मो. फारूख रजा और भारत लोक चेतना पार्टी के सुभाष कुमार शामिल हैँ .

499 लोग घर से करेंगे मतदान

महिलाओंं के हाथोंं में 103 और दिव्यांगों को 15 बूथों की कमान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version