प्रधानमंत्री आवास का 95.76 करोड़ डूबा, 1.94 अरब रिकवर होगा

प्रधानमंत्री आवास का 95.76 करोड़ डूबा, 1.94 अरब रिकवर होगा

By Mithilesh kumar | April 29, 2025 6:37 PM
an image

मनोज कुमार, पटना

राज्यभर में 7980 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए दी गयी राशि डूब गयी है. लगभग 95 करोड़ 76 लाख रुपये डूब गये हैं. अब ये राशि रिकवर नहीं हो सकती है. जबकि 9120 आवासों के लिए राशि लेकर भी घर नहीं बनाये गये. मगर, इन आवासों के लिए दी गयी राशि रिकवर की जा सकती है. लगभग एक अरब 94 करोड़ (1094400000) की राशि रिकवर की जायेगी. राज्यभर में अपूर्ण आवासों की ग्रामीण विकास विभाग ने समीक्षा की है. विभाग की ओर से हुई समीक्षा में ये तथ्य सामने आये हैं. विभाग ने यह भी बताया है कि रिकवर की जाने वाली राशि को लेकर जिलों और प्रखंडों में कवायद शुरू भी कर दी गयी है. मामले में एफआइआर और जवाबदेह तमाम कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. विभाग की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अपूर्ण 23720 आवासों को राज्य सरकार की सहायता से पूर्ण कराया जा सकता है.

ग्रामीण विकास विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 7980 आवासों के लिए प्रति लाभुक 1.20 लाख रुपये दिये गये. मगर, लाभुक पैसे लेकर या तो स्थायी रूप से पलायन कर गये हैं. या, फिर उनका निधन हो गया है. अब उनके वारिस भी नहीं हैं. कई लाभुकों ने दूसरे कार्यों में इस राशि को खर्च कर दिया है. ये राशि अब रिकवर नहीं हो सकती है.

राज्यभर में ऐसे 9120 आवास चिह्नित किये गये हैं, जिसे राज्य सरकार के सहयोग से भी पूर्ण नहीं किया जा सकता है. मगर, इन आवासों के लिए दी गयी राशि रिकवर की जा सकती है. राशि रिकवरी की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version