मनेर. मनेर थाना क्षेत्र के महिनावा गांव की एक महिला से साइबर अपराधियों ने स्मार्ट मीटर को अपडेट करने के नाम पर 97,330 ठगी कर ली. बताया जाता है मनेर महिनावां के निवासी दिनेश कुमार चौधरी की पत्नी रेणु देवी मनेर उज्जीवन बैंक में ऋण खाता है, जिसमें उनके पति दिनेश कुमार चौधरी का मोबाइल नंबर जुड़ा था. गुरुवार की दोपहर मोबाइल पर फोन आया कि आपने अपना स्मार्ट मीटर अपडेट नहीं किया है. कृपया अपडेट करें, इतना कह कर उसने बारी-बारी से तीन बार ओटीपी मांग की, जिसके बाद महिला ने ठग को ओटीपी दे दिया. ठग ने महिला के खाते से 97,330 रुपये उड़ा लिए. मामले की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित महिला ने मनेर थाने में आवेदन दिया तो पुलिस ने विशेष साइबर थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें