Home बिहार पटना बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, बेटों ने घर से निकाला तो गुस्से में उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, बेटों ने घर से निकाला तो गुस्से में उठाया ये खौफनाक कदम

0
बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, बेटों ने घर से निकाला तो गुस्से में उठाया ये खौफनाक कदम
अपनी पत्नी के साथ 60 वर्षीय बुजुर्ग

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां 60 वर्षीय मुसहरु यादव ने होली के दिन दूसरी शादी कर ली. लेकिन, यह फैसला उनके लिए भारी पड़ गया. जैसे ही वह अपनी नई दुल्हन के साथ घर लौटे, उनके बेटों ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया. बेटे की नाराजगी और गांव में हुए हंगामे से आहत होकर बुजुर्ग ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.

गुपचुप शादी से गांव में मचा बवाल

15 मार्च को होली के दिन मुसहरु यादव ने गांव की ही फंटुश मंडल की पत्नी से शिवालय मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. दोनों ने शादी के सबूत के तौर पर फोटो भी खिंचवाई. मुसहरु की पहली पत्नी का 15 साल पहले निधन हो चुका था और उनके तीन बेटे व एक बेटी हैं. उनकी नई पत्नी का भी एक बेटा और एक बेटी है, जबकि उसका पति फंटुश मजदूरी करता है. शादी के बाद दोनों 16 मार्च तक गायब रहे, लेकिन जब 17 मार्च को वे घर लौटे, तो माहौल बिगड़ गया.

बेटे ने घर से निकाला, गुस्से में जहर पी गए बुजुर्ग

जैसे ही मुसहरु अपनी नई पत्नी को लेकर घर पहुंचे, बड़े बेटे सूरज का गुस्सा फूट पड़ा. उसने पिता को घर में घुसने से रोक दिया. घंटों तक दोनों के बीच कड़वी बहस और झगड़ा चलता रहा. इस तनाव से आहत होकर मुसहरु ने गुस्से में कीटनाशक पी लिया. यह देख गांव में हड़कंप मच गया. मुसहरु को तुरंत धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मुसहरु ने सुनाई अपनी आपबीती

अस्पताल में भर्ती मुसहरु ने कहा, “मैंने एक फसल काटने वाली महिला से शादी की, जिससे मेरे बेटे नाराज हो गए. गुस्से में मैंने जहर खा लिया. मेरी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, इसलिए मैंने शादी की. लेकिन अब नई पत्नी भी झगड़े के बाद अपने घर लौट गई.”

Also Read: बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव! 66 हजार पदों पर होगी बहाली, इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

पुराना प्रेम, पारिवारिक विवाद और होली का तूफान

मुसहरु के बड़े बेटे नीरज ने कहा, “जब पिताजी ने जहर खाया, तब हम घर पर नहीं थे. हमें पता चला कि उन्होंने गांव की एक महिला से शादी कर ली थी, जिससे भाई सूरज नाराज हो गया और उसने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया.” गांववालों के मुताबिक, मुसहरु और फंटुश की पत्नी के बीच पुराना संबंध था. फंटुश पहले भी अपनी पत्नी पर शक करता था और दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. कुछ महीने पहले मारपीट के बाद महिला मायके चली गई थी, लेकिन होली से पहले वह लौट आई. इसी बीच मुसहरु के साथ शादी की खबर ने पूरे गांव को चौंका दिया.

Previous article Free Fire MAX Redeem Codes 21 March 2025: आज के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स
Next article लंदन का हीथ्रो हवाई अड्डा बंद, जानें कारण
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version