महावीर मंदिर पटना को लाखों का चूना! नैवेद्यम के नाम पर कारोबारी ने की ठगी, कोतवाली थाने में केस दर्ज

Mahavir Mandir Patna: पटना के महावीर मंदिर को नैवेद्यम सामग्री की आपूर्ति के नाम पर 20.27 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है. मंदिर प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

By Abhinandan Pandey | June 24, 2025 7:40 AM
an image

Mahavir Mandir Patna: पटना के प्रतिष्ठित महावीर मंदिर को एक बड़ा आर्थिक झटका लगा है. नैवेद्यम (प्रसाद) सामग्री की आपूर्ति के नाम पर मंदिर को 20 लाख 27 हजार रुपये का चूना लगाया गया है. इस मामले में महावीर स्थान न्यास समिति की ओर से कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शिकायत के मुताबिक, महावीर मंदिर के सुपरिंटेंडेंट के. सुधाकरण ने बताया कि बीते महीने पटना के एक कारोबारी ने मंदिर के तत्कालीन सेक्रेटरी दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल से मुलाकात की थी. कारोबारी ने दावा किया कि वह बाजार मूल्य से कम दर पर नैवेद्यम लड्डू के लिए आवश्यक सामग्री- जैसे घी, चना दाल, काजू, किशमिश आदि की आपूर्ति कर सकता है.

RTGS के माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे रुपये

दावे पर विश्वास कर मंदिर प्रशासन ने कारोबारी के खाते में RTGS के माध्यम से 20.27 लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए. दुर्भाग्यवश, इसी दौरान आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया. इसके बाद से न तो कारोबारी ने कोई सामग्री भेजी और न ही पैसे वापस किए. इतना ही नहीं, वह मंदिर पदाधिकारियों के फोन कॉल्स तक उठाना बंद कर चुका है.

कोतवाली थाना में दर्ज किया गया मुकदमा

इस गंभीर आर्थिक धोखाधड़ी से आहत मंदिर समिति ने कानूनी रास्ता अपनाया है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

घटना को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी

महावीर मंदिर, जो न केवल श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाता है, इस तरह की ठगी का शिकार बनना चिंता का विषय है. प्रशासन ने भरोसा जताया है कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर मंदिर की धनराशि वापस दिलाई जाएगी. श्रद्धालुओं में भी इस घटना को लेकर गहरी नाराज़गी है.

Also Read: पटना से दिल्ली सिर्फ 9 घंटे में! देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी शुरू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version