खगौल. शुक्रवार को दिन के करीब 2:30 बजे चलती कार में अचानक आग लग गयी. इस दौरान कार पर सवार लोग भाग कर जान बचायी. कुछ ही समय में आग भयावह हो गयी, जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, न्यू कालोनी निवासी आशुतोष कुमार पिता एमएन ठाकुर अपनी मां सुनीता देवी को मंडल रेल अस्पताल से इलाज कराकर कार से न्यू कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर जा रहे थे. दल्लुचक स्थित डीआरएम कार्यालय के गेट के पास पहुंचते ही कार से धुंआ उठने लगा. जिसके बाद गाड़ी को साइड में कर दिया. इसके बाद आग से कार जल गयी.
संबंधित खबर
और खबरें