संवाददाता, पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंटा घाट पर रविवार को गंगा नदी में स्नान करने गये दो नाबालिग डूब गये, जिनमें एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा अब भी लापता है. इनकी पहचान नाला रोड के 16 वर्षीय रोहित कुमार और 13 वर्षीय संकल्प के रूप में की गयी है. एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर की मदद से रोहित का शव निकाला गया. रोहित दसवीं का छात्र था. वहीं, एसडीआरएफ की टीम देर शाम तक संकल्प को गंगा नदी में तलाशती रही. संकल्प पांचवीं का छात्र है. रोहित का शव बरामद होने के बाद उसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. गांधी मैदान थानेदार ने कहा कि गंगा नदी में स्नान के दौरान दो बच्चे डूब गये. एक का शव मिला है. दूसरे की तलाश जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें