Patna News : बांसघाट पर मई तक बन जायेगा आधुनिक शवदाह गृह परिसर
बांसघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन शवदाह गृह परिसर अगले महीने मई में पूरा हो जायेगा़ अत्याधुनिक सुविधाओं वाला राज्य का यह पहला शवदाह गृह होगा, जो अंतिम संस्कार की प्रक्रिया और पर्यावरण दोनों दृष्टि से भी अनुकूल होगा़
By SANJAY KUMAR SING | April 2, 2025 1:58 AM
पटना. बांसघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन शवदाह गृह परिसर अगले महीने मई में पूरा हो जायेगा़ अत्याधुनिक सुविधाओं वाला राज्य का यह पहला शवदाह गृह होगा, जो अंतिम संस्कार की प्रक्रिया और पर्यावरण दोनों दृष्टि से भी अनुकूल होगा़ इसमें चार विद्युत शवदाह यूनिट, छह लकड़ी आधारित शवदाह स्थल और आठ पारंपरिक शवदाह स्थल होंगे़ दो तालाब होंगे, जिनका उपयोग अस्थि विसर्जन और नहाने के लिए किया जायेगा़ इन तालाबों तक गंगा नदी से पाइपलाइन के जरिये पानी की आपूर्ति की जायेगी़
दो प्रतीक्षा कक्ष, दो प्रार्थना घर और दो पूजा हॉल होंगे
इसके अलावा परिसर में दो प्रतीक्षा कक्ष, दो प्रार्थना घर और दो पूजा हॉल होंगे, ताकि परिजनों को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में आसानी हो़ नये शवदाह गृह में छह ब्लॉक शौचालय, एक प्रशासनिक कार्यालय और दो चेंजिंग रूम होंगे़ कैंटीन, मंदिर और स्टाफ क्वार्टर भी बनाये जायेंगे़ सब-स्टेशन की स्थापना से बिजली की लगातार आपूर्ति होगी़ यह नया शवदाह गृह 4.5 एकड़ भूमि पर 89.40 करोड़ रुपये से बनाया जा रहा है़ यह पुराने शवदाह गृह से तीन गुना बड़ा है़ आंतरिक सड़कें व सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली भी होगी़
पुराने शवदाह गृह का भी जीर्णोद्धार
पुराने शवदाह गृह का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें वेंडिंग जोन, वेटिंग रूम, शेड, शौचालय और चेंजिंग रूम होंगे़ अस्थि विसर्जन के लिए गंगा जल शावर की भी व्यवस्था की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.