गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस ने एक दर्जन लोगों को उठाया, डीजीपी बोले- जल्द होगा खुलासा

Gopal Khemka Murder: पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस का दावा है कि यह गिरफ्तारी जेल में छापेमारी के दौरान जो मोबाइल फोन जब्त हुए थे, उनसे मिले सबूतों के आधार पर की गई है.

By Rani | July 7, 2025 2:09 PM
an image

Gopal Khemka Murder: पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस का दावा है कि यह गिरफ्तारी जेल में छापेमारी के दौरान जो मोबाइल फोन जब्त हुए थे, उनसे मिले सबूतों के आधार पर की गई है. इसकी जानकारी बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी.

संदिग्धों से पूछताछ जारी

उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर अभी दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इन लोगों से मामले से संबंधित तमाम जानकारियां इकट्ठा की जा रही है. साथ ही तमाम तकनीकी अनुसंधान पर भी कार्रवाई जारी है. पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही पुलिस हत्यारे को पकड़ने में सफल होगी.

पुलिस की जेल में चली थी छापेमारी

डीजीपी ने आगे कहा कि हत्याकांड के बाद पुलिस ने जेल में छापेमारी की थी. इस दौरान कई मोबाइल फोन मिले थे, जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने दावा किया कि मोबाइल में मिले सबूतों के आधार पर ही इन दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि रविवार को पुलिस ने गोपाल खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान रोशन कुमार नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जेल से जब्त हुए कई मोबाइल फोन

इसके अलावा जेल से कनेक्शन के सवाल पर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि SOP के तहत जेल में बंद अपराधियों से पुलिस पूछताछ करती है. इस हत्याकांड के बाद भी पुलिस ने उसी SOP के तहत जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की थी. इसी दौरान कई मोबाइल फोन जब्त हुए थे, जिनकी जांच चल रही है. बता दें कि पटना के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गत शुक्रवार रात उनके अपार्टमेंट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार होने में कामयाब हो गया था.

इसे भी पढ़ें: बिहार की 60 हजार दलित बस्तियों की बदलेगी किस्मत, जल्द होगा समस्या का समाधान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version