मनेर में एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में, फौजियों का गांव भी प्रभावित

patna news: मनेर. मनेर में गंगा और सोन नदी के जलस्तर में आये उफान के कारण दियारा व निचले इलाके के करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 6, 2025 12:58 AM
an image

मनेर. मनेर में गंगा और सोन नदी के जलस्तर में आये उफान के कारण दियारा व निचले इलाके के करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. कई गांव का संपर्क मनेर शहरी इलाके से टूट चुका है. सड़कों पर बाढ़ के पानी आ जाने से लोग जैसे-तैसे अपनी जरूरत के लिए बाढ़ के पानी में घुसकर मनेर तक जा रहे हैं. बाढ़ के पानी में कई दिनों से हो रही वृद्धि के कारण मनेर के फौजियों का गांव रतन टोला के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं पंचायत के मुखिया मैनेजर सिंह व समाजसेवी प्रमोद कुमार ने गांव वालों की समस्याओं को बारे में मनेर प्रखण्ड व अंचल के अधिकारियों अवगत कराया है. साथ ही नाव चलाने की मांग रखी है. इधर महावीर टोला छिहत्तर, हल्दी छपरा, बदल टोला, दुधेला, मुंजी टोला, सात आना, धजव टोला, नया टोला, इस्लामगंज सहित नगर परिषद के अदल चक गांव में भी बाढ़ घुस चुका है.

बख्तियारपुर. हजारों एकड़ में लगी फसल जलमग्न

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version