मनेर. मनेर में गंगा और सोन नदी के जलस्तर में आये उफान के कारण दियारा व निचले इलाके के करीब एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. कई गांव का संपर्क मनेर शहरी इलाके से टूट चुका है. सड़कों पर बाढ़ के पानी आ जाने से लोग जैसे-तैसे अपनी जरूरत के लिए बाढ़ के पानी में घुसकर मनेर तक जा रहे हैं. बाढ़ के पानी में कई दिनों से हो रही वृद्धि के कारण मनेर के फौजियों का गांव रतन टोला के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं पंचायत के मुखिया मैनेजर सिंह व समाजसेवी प्रमोद कुमार ने गांव वालों की समस्याओं को बारे में मनेर प्रखण्ड व अंचल के अधिकारियों अवगत कराया है. साथ ही नाव चलाने की मांग रखी है. इधर महावीर टोला छिहत्तर, हल्दी छपरा, बदल टोला, दुधेला, मुंजी टोला, सात आना, धजव टोला, नया टोला, इस्लामगंज सहित नगर परिषद के अदल चक गांव में भी बाढ़ घुस चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें