करेंट के चपेट में आने से किसान और भैंस की मौत

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना की छाती पंचायत स्थित नोनिया बीघा गांव में सोमवार की दोपहर 70 वर्षीय किसान व उसकी भैंस की मौत ट्रांसफार्मर के पास गिरे बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 5, 2025 12:19 AM
an image

मसौढ़ी. धनरूआ थाना की छाती पंचायत स्थित नोनिया बीघा गांव में सोमवार की दोपहर 70 वर्षीय किसान व उसकी भैंस की मौत ट्रांसफार्मर के पास गिरे बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से हो गयी. मृतक की पहचान अवध प्रसाद के रूप में की गयी. बताया जाता है कि अवध दोपहर में अपनी भैंस को धोने पइन ले जा रहे थे. उसी पइन के समीप ट्रांसफार्मर लगा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर से निकला एलटी तार टूट कर जमीन पर गिरा था, इसी दौरान अवध की भैंस तार के चपेट में आ गयी. भैंस को बचाने अवध भी करेंट के चपेट में आ गये. मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी शाम में तब हुई जब एक अन्य किसान उस ओर गया और उसने अवध प्रसाद व उनकी भैंस को मृत पड़े देखा. इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों और ग्रामीणों ने किसी तरह मृतक के शव को बाहर निकाला.

दनियावां में करेंट लगने से तीन मवेशी की मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version