गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज
यह घटना गोपालपुर थाना और अगमकुंआ थाना क्षेत्र की सीमा क्षेत्र की बताई जा रही है. परिजनों ने आरोपी को पकड़कर अगमकुआं थाने की पुलिस को सौंपा. लेकिन, पुलिस ने आरोपी को छोड़ दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को घंटों तक दोनों थानों के बीच न्याय की गुहार लगानी पड़ी. इस दौरान मासूम की हालत बहुत बिगड़ गई. परिजनों के शिकायत के बाद गोपालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए NMCH में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
आरोपी की तलाश में चल रही छापेमारी
गोपालपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि वारदात अगमकुंआ और गोपालपुर थाने की सीमा पर हुई है. अगमकुंआ थाने की पुलिस आरोपी को मौके पर छोड़कर निकल गई. पुलिस आरोपी की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.
पटना सिटी SDPO ने क्या कहा?
पटना सिटी SDPO ने कहा है कि पुलिस ने पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना पर अगमकुंआ थाने की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद आरोपी को पैर से मारते हुए कहा कि यह हमारे थाना क्षेत्र का मामला नहीं है. फिर पुलिस आराम से निकल गई और आरोपी मौके से फरार हो गया.
Also Read: दो विमान बनाएंगे दिल तीसरा चीरते हुए निकलेगा, इन 5 फॉर्मेशन में फाइटर जेट्स दिखाएंगे कलाबाजियां