डीएम ने संपतचक सीओ पर लगाया पांच हजार का जुर्माना, शो कॉज पूछा

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को लोक शिकायत के 20 मामले की सुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने नौ माह में भी परिमार्जन का निबटारा नहीं करने पर संपतचक सीओ पर पांच हजार का अर्थदंड लगाने के साथ शो कॉज किया है.

By DURGESH KUMAR | May 25, 2025 1:05 AM
an image

संवाददाता,पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को लोक शिकायत के 20 मामले की सुनवाई कर समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने नौ माह में भी परिमार्जन का निबटारा नहीं करने पर संपतचक सीओ पर पांच हजार का अर्थदंड लगाने के साथ शो कॉज किया है. लोक शिकायत की सुनवाई के दौरान संपतचक प्रखंड के तारणपुर गांव के रविंद्र नाथ सिंह ने डीएम के समक्ष परिमार्जन नहीं होने के संबंध में शिकायत की. डीएम ने सुनवाई में पाया कि अंचल सीओ द्वारा इस मामले में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गयी है. सीओ की रिपोर्ट भी अस्पष्ट व असंतोषजनक है. शिकायतकर्ता ने पटना सदर के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष पांच सितंबर 2024 को ही परिवाद दायर किया गया था.नौ महीने में भी मामला संपतचक सीओ के स्तर पर लंबित है. डीएम ने कहा कि यह अत्यंत खेदजनक है. लोक शिकायत के मामले में असंवेदनशीलता के कारण सीओ पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाते हुए उनसे शो कॉज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version