मनेर. हल्दी छपरा संगम से पड़ावपर स्थित भगत सिंह स्मारक मोड़ एनएच30 तक सड़क निर्माण कार्य में लगा एक हाइवा 11 हजार हाइ टेंशन तार के चपेट में आने से धूधू कर जलने लगा. वहीं हाइवा के ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. हाइवा में आग लगा देखकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. बताया जाता है कि मनेर प्रखंड के हल्दी छपरा संगम घाट से मनेर भगत सिंह स्मारक मोड़ तक सड़क और नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. इस दौरान एक हाइवा सड़क के लिए अलकतरा युक्त गिट्टी हाथी टोला पुल के पास गिरा रहा था. इस दौरान पुल के पास से गुजर रहे 11000 विद्युत हाइ टेंशन तार हाइवा के डाले से छू गया और उसमें आग लग गयी.
संबंधित खबर
और खबरें