पटना सिटी. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कंगन घाट पर जेटी का भी निर्माण कराया जायेगा. ताकि पर्यटन विभाग की ओर से गंगा में चलाये जा रहे जहाज यहां आकर रूके और पर्यटकों को लाने व ले जाने का कार्य करे. योजना को साकार करने के लिए शुक्रवार को पर्यटन विभाग और भारतीय अंतरदेर्शिय जलमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी का दल कंगन घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गंगा घाट को पर्यटकों के लिए विकिसत करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. निरीक्षण दल में शामिल आइडब्लूएआइ के निर्देशक अरविंद कुमार ने बताया कि कंगन घाट पर जेटी का निर्माण किया जायेगा. जेटी निर्माण होने के बाद पर्यटन विभाग द्वारा गंगा में चलाया जा रहा जहाज यहां आकर रूकेगा. निदेशक ने बताया कि पर्यटन निगम कंगन घाट पर वॉटर स्पोर्ट्स को भी विकिसत करने की योजना बना रहा है.पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना के साकार होते ही कंगन घाट पर पर्यटकों के लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगे. निरीक्षण में पर्यटन निगम के महाप्रबंधक चंदन चौहान व अन्य अधिकारी थे. निदेशक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों का दल एनआइटी घाट भी गया था. वहां पर पहले से बने जेटी पर पहुंचने वाले पथ का विस्तार किया जायेगा. इसके अलावा भी कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया.
संबंधित खबर
और खबरें