फतुहा. सोमवार को रात्रि करीब आठ बजे नदी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर अचानक सड़क किनारे पलट गया, जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की शव को पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि नदी थाना क्षेत्र के जेठुली की ओर से पटना की ओर जा रही ट्रैक्टर जिस पर चालक खलाशी समेत कुछ मजदूर भी सवार थे. ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर चालक काफी तेज गति में गाड़ी चला रहा था जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया. जिससे ट्रैक्टर और डाला से दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. नदी थाना को पुलिस मौके पर पहुंची और समाजसेवी सदर प्रमुख नरेश चंद्र यादव और कई लोगों के सहयोग से सड़क पर पलटे ट्रैक्टर को हटाकर मृतक के शव को पोस्टमार्डम के लिए पटना एनएमसी भेज दिया. ट्रैक्टर धर्मेंद्र कुमार पिता हरिलाल राय बजरंग दल गली पटना सिटी के नाम से गाड़ी है. पुलिस शव को पहचान करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें