बिहार के 4 हजार टॉप क्रिमिनल्स और 3 हजार नक्सलियों की अब खैर नहीं, बड़े ऑपरेशन की तैयारी में ADG कुंदन कृष्णन

Bihar News: बिहार में संगठित अपराध और कुख्यात गिरोहों पर नकेल कसने के लिए STF ने बड़ा कदम उठाया है. ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने बताया कि 3,000 नक्सलियों और 4,000 कुख्यात अपराधियों का डोजियर तैयार कर लिया गया है.

By Abhinandan Pandey | April 2, 2025 7:59 AM
an image

Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध और संगठित गिरोहों की कमर तोड़ने के लिए राज्य पुलिस और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) ने ठोस रणनीति तैयार की है. ADG मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि बिहार STF ने 3,000 नक्सलियों और 4,000 कुख्यात अपराधियों का डोजियर तैयार किया है. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अपराध के नेटवर्क को ध्वस्त करना और सोना लूट जैसी बड़ी वारदातों में शामिल गिरोहों को खत्म करना है.

बिहार में हाई-सिक्योरिटी जेल की जरूरत

ADG कुंदन कृष्णन ने राज्य में हाई-सिक्योरिटी जेल की जरूरत को रेखांकित किया. उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधियों, नक्सलियों और कट्टरपंथियों को सुरक्षित और अलग-थलग रखने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र को दो लोकेशन प्रस्तावित की हैं. यह जेल सुनसान इलाके में बनाई जाएगी ताकि संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हो सके.

अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर

बिहार STF ने अपराध की जड़ तक पहुंचने के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट्स और ह्यूमन इंटेलिजेंस का सहारा लिया है. भोजपुर, समस्तीपुर और वैशाली जिलों के युवा अपराध की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे STF ने इन इलाकों को अपनी प्राथमिकता में रखा है. ADG ने परिजनों से अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें. अगर वे अचानक महंगी बाइक, चेन या बड़ी रकम दिखाने लगें, तो सतर्क हो जाएं.

वांटेड अपराधी प्रिंस पर शिकंजा कसने की तैयारी

वैशाली का कुख्यात अपराधी प्रिंस, जो जेल से फरार है, STF के टॉप टारगेट में है. ADG ने स्पष्ट किया कि उसे किसी भी हाल में गिरफ्तार किया जाएगा, चाहे इसमें महीनों या साल भर का समय लगे. इसके अलावा, बेउर जेल से उसे भगाने में मदद करने वालों की भी पहचान की जा रही है. जेल से बाहर रहकर अपराध करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

सोना लूटकांड में बड़ा खुलासा

राज्य में हुए कई सोना लूट कांडों की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस को सबूत मिले हैं कि इन वारदातों की साजिश जेल में बैठकर रची गई थी. तनिष्क लूटकांड की साजिश पुरुलिया जेल से शेरू सिंह और चंदन सिंह गिरोह ने रची थी. इनके वार्ड से टेक्निकल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं. अब इन अपराधियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी.

अपराध पर नकेल कसने का संकल्प

ADG कुंदन कृष्णन ने स्पष्ट किया कि बिहार पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेगी. जेल में बैठकर अपराध कराने वाले, संगठित गिरोहों को समर्थन देने वाले और अपराधियों को प्रश्रय देने वाले सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, “जो अपराध में शामिल हैं, उनका अंजाम बुरा होगा. कानून से बचना अब नामुमकिन है.”

Also Read: मैं शेरनी का कलेजा लेकर आई हूं… पवन सिंह के गांव में अक्षरा सिंह का फूटा गुस्सा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version