संवाददाता, पटना : चैती छठ के संध्या अर्घ के दौरान गुरुवार को जेपी गंगा पथ और एनआइटी घाट के पास जाम लग गया. जाम इतना भीषण था कि दीघा हॉल्ट और राजीवनगर से गांधी मैदान जाने वाले लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इसमें छठव्रती से लेकर आम लोग भी घंटों फंसे रहे. वहीं एनआइटी घाट के पास भी जाम से लोग कराह उठे. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एनआइटी के पास लगे जाम में वाहनों के अलावा पैदल लोग भी फंसे थे. सिर पर दउरा लिये श्रद्धालु जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे. जाम में फंसे लोगों ने बताया कि हर बार इसी तरह की समस्या हो जाती है. कोई व्यवस्था नहीं रहती. जहां-तहां वाहन लगे थे. भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस तो दिखायी पड़ रहे थे, इसके बावजूद भीषण जाम लग गया.
संबंधित खबर
और खबरें