मसौढ़ी. धनरूआ में बाइक सवार राहगीरों से पिस्तौल के बल पर लूटपाट करने के एक पुराने मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी शंकर कुमार, थाना के चक्रमासी गांव का रहने वाला है. मामला 2 फरवरी 2024 की रात की है. बताया जाता है कि धनरूआ थाना क्षेत्र के फुलपुरा के आगे पाली मोड़ के पास चार अज्ञात अपराधियों ने सड़क के दोनों ओर रस्सी लगाकर बाइक सवारों को रोककर और पिस्तौल दिखाकर सोने का लॉकेट, मोबाइल फोन, नकदी रुपये और अन्य सामान लूट लिया था. पीड़ित जहानाबाद जिले के घोसी थाना के शाहपुर निवासी प्रवीण कुमार ने थाने में आवेदन दिया था. धनरूआ थानाध्यक्ष शुभेंदु कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी थी. पुलिस की कार्रवाई में अब तक कुल तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है
संबंधित खबर
और खबरें