मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक मंदिर के गुंबद पर चढ़ा

थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपस कमरापर गांव उस समय अफरातफरी की स्थिति हो गयी जब एक युवक के झारखंडी स्थान मंदिर के गुंबद पर चढ़े होने का लोगों को पता चला.

By MAHESH KUMAR | May 22, 2025 11:59 PM
feature

अथमलगोला. थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपस कमरापर गांव उस समय अफरातफरी की स्थिति हो गयी जब एक युवक के झारखंडी स्थान मंदिर के गुंबद पर चढ़े होने का लोगों को पता चला. सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अथमलगोला थाना को दी गयी. उसके बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा. थानाध्यक्ष ने रेस्क्यू की कमान खुद संभाली और माइक्रोफोन के माध्यम से युवक को समझाते हुए नीचे आने की सलाह दे रहे थे. उधर मौके पर पहुंचे युवक के स्वजनों ने भी काफी देर तक समझाया, तब जाकर नीचे से ऊपर की ओर बढ़े ग्रामीणों द्वारा किसी तरह पकड़ कर उसे उतारा गया. थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी विकास कुमार स्वजनों ने बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से 28 वर्षीय युवक मानसिक रूप से बीमार हो गया है, जिसके कारण इस तरह की हरकत कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version