मसौढ़ी . धनरूआ पुलिस हत्या के मामले में फरार आरोपित के घर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. गौरतलब है कि बीते 19 मई को पालीगंज के लालगंज सेहरा से एक बारात धनराआ के मुरादचक में आयी थी, जहां जयमाल के दौरान की गयी हर्ष फायरिंग में दूल्हे के फुफा सह धनरूआ थाना के पथरहट निवासी भूषण कुमार के पुत्र रवि कुमार उर्फ हितेश को गोली लग गयी जिससे वे जख्मी हो गये थे. बाद में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी . मोकामा. गुरुवार को सम्यागढ़ थाना की पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के फरार पांच आरोपितों के घर पर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. सभी पांचों आरोपी गोविंदा कुमार, रिशु राय, मंजीत कुमार, अभिषेक कुमार और अंकित कुमार सम्यागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पैजना के रहने वाले हैं.
संबंधित खबर
और खबरें