संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाना इलाके में छापेमारी कर एसटीएफ ने कटिहार के कुख्यात अपराधी रणवीर यादव उर्फ कारेलाल यादव उर्फ करका काे गिरफ्तार कर लिया. कारेलाल कटिहार जिले के कुरसेला थाना के खेरिया, यादव टाेली का रहने वाला है. वह कुरसेला प्रखंड के पूर्व प्रमुख का पति है. कटिहार में कई संगीन वारदाताें काे करने के बाद वह वहां से भागकर कंकड़बाग आ गया और यहीं छिपकर रह रहा था. कंकड़बाग थाना इलाके के सांईं अस्पताल में वह इलाज करा रहा था. इसी बीच एसटीएफ ने अस्पताल में छापेमारी कर दी. सांईं अस्पताल में इलाज करा रहा है. उसके बाद एसटीएफ सादी वर्दी में अस्पताल गयी. उसके बारे में अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ की गयी. फिर उसे अस्पताल में इलाज कराने के दाैरान ही गिरफ्तार कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें