बाढ़. थाना क्षेत्र के दलिश्मन चक निवासी एक व्यक्ति की ट्रेन में भीड़ होने की वजह से बेहोश हो गया. साथ में काम करने वाले एक युवक व स्थानीय लोगों की सहायता से बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. साथ में काम करनेवाले युवक ने बताया कि वह राज मिस्त्री का काम करने बख्तियारपुर गये थे जब वह भागलपुर इंटरसिटी ट्रेन से लौट रहे थे, भीड़ के कारण दम घुटने से वह बेहोश हो गये. पानी का छींटा मारने पर वह होश में आये लेकिन फिर बेहोश हो गये उसके बाद बाढ़ रेलवे स्टेशन पर उन्हें उतरकर स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गांव में मातम पसर गया है.स्नान के क्रम में डूबने से वृद्धा की हुई मौत
संबंधित खबर
और खबरें