खगौल. दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे एक युवक को अपराधियों ने चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जिसे स्थानीय लोग रेलवे अस्पताल ले गये जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. श्यामपुर अररिया के रहने वाले जख्मी गौरव सिंह ने बताया कि वह अपने घर अररिया से दानापुर स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए पहुंचा था. वह प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ा था तभी दो अपराधी उसके पास पहुंच उसका मोबाइल छीनने लगे.वह मोबाइल नहीं दे रहा था तभी एक बदमाश ने चाकू निकाल वार कर जख्मी कर दिया.अपराधी उसका मोबाइल एवं पॉकेट में रखे 2200 रूपये लेकर फरार हो. वहीं वारदात के बाद सूचना पर पहुंची जीआरपी उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है. जीआरपी प्रभारी के दो तीन की संख्या में बदमाशों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें