संवाददाता, पटना पटना में बुडको द्वारा 181 करोड़ रुपये से राजीव नगर नाले का पक्कीकरण के साथ सड़क का निर्माण होगा. 91 करोड़ से आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण व इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाना है. इन दोनों नालों पर सड़क निर्माण से चार लाख लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सर्पेंटाइन नाला, राजीव नगर व आनंदपुरी नाला का निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी समीर सौरभ सहित पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी व अभियंता उपस्थित थे.उन्होंने पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को मुख्यमंत्री के पटना जिला में 21 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं व राज्य सरकार द्वारा इसकी स्वीकृति के आलोक में योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करने की बात कही. कुर्जी नाला पर (राजीव नगर डीपीएस से शकुंतला मार्केट एवं अटल पथ होते हुए कुर्जी तक) 4.26 किलोमीटर का पक्कीकरण के साथ सड़क का निर्माण होना है. इससे राजीवनगर, महेशनगर, इंद्रपुरी, पटेल नगर आदि क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी. 91 करोड़ से आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण व इसके ऊपर सड़क का निर्माण होगा.आनंदपुरी नाला (बाबा चौक-अटल पथ-एएन कॉलेज इंदिरा सिन्हा पथ-राजापुर पुल तक) का निर्माण कराया जायेगा. इसके बनने से शिवपुरी, श्रीकृष्णपुरी, आनंदपुरी, राजापुर, नेहरू नगर आदि क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को सुविधा होगी. डीएम ने कहा कि पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सर्पेंटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के साथ फोरलेन का निर्माण किया जाना है. 197 करोड़ से बीएसआरडीसी द्वारा इसका निर्माण किया जायेगा. पटेल गोलंबर से राजधानी वाटिका (इको पार्क) के पश्चिमी छोर तक व राजधानी वाटिका के पूर्वी छोर से अटल पथ पर सर्पेंटाइन नाले पर अंडरग्राउंड नाले के साथ फोरलेन बनेगा. इसके बनने से सचिवालय, राजधानी वाटिका तथा एयरपोर्ट आने-जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी.पथ निर्माण विभाग द्वारा 52.28 करोड़ से मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोरलेन को जेपी गंगा पथ से जोड़ा जायेगा.इससे बेली रोड का सीधा कनेक्शन जेपी गंगा पथ से होगा.इससे पीएमसीएच व एम्स पहुंचना आसान होगा.उन्होंने पदाधिकारियों को नाले को अतिक्रमणमुक्त रखने व नियमित साफ-सफाई व आवश्यकतानुसार उड़ाही करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें