बालू लोड ट्रैक्टर बाइक में टक्कर मार पलटा

शनिवार को जमीरगंज, बाजारपर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर बाइक सवार को सामने से टक्कर मारकर बीच सड़क पर पलट गया

By MAHESH KUMAR | June 8, 2025 12:59 AM
feature

मनेर. शनिवार को जमीरगंज, बाजारपर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तेज रफ्तार बालू लोड ट्रैक्टर बाइक सवार को सामने से टक्कर मारकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे यातायात बाधित हो गयी और सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतार लग गयी. हालांकि धीरे-धीरे कर गाड़ियां किसी तरह निकलती रही. घायल बाइक सवार बिहटा थाना क्षेत्र के मोउद्दीनचक (महददीचक) गांव के बाकेश्वर मिस्त्री का पुत्र मिंटू शर्मा है. बताया जाता है कि मनेर नगर परिषद क्षेत्र के जमीरगंज बाजार पर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शनिवार को नौसिखुया ड्राइवर ट्रैक्टर पर बालू लादकर दानापुर की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर तेज रफ्तार में होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर बालू समेत बीच सड़क पर पलट गया, जिससे सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. दानापुर, बिहटा, भोजपुर, सहित अन्य जगह पर आने-जाने वाले लोग जाम में फंसे रहे. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. वहीं दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार के दोनों पैर टूट गये और लहूलुहान हो गया. बाइक सवार को पीएमसीएच भेज दिया गया. दुर्घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version