संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दुजरा में महिला दुकानदार सोनी देवी को रविवार की रात करीब 11 बजे बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें बदमाशों ने दो गोलियां मारीं. एक उनके हाथ और दूसरी सीने में लगी है. हाथ की गोली डॉक्टरों ने निकाल दी है, जबकि सीने की गोली निकालने की प्रक्रिया जारी है. सोनी देवी पीएमसीएच में इलाजरत हैं. घटना का कारण शराब और स्मैक बेचने का विरोध करना बताया जाता है. सोनी देवी एक पार्टी की वार्ड 24 अध्यक्ष भी हैं. सोनी देवी दुजरा के देवी स्थान की रहने वाली हैं और उनके पति का नाम रामप्रवेश कुमार है. घर के बगल में ही राज कॉम्प्लेक्स के समीप उनकी जेनरल स्टोर की दुकान है. सोनी देवी के बयान के आधार पर मनीष कुमार सहित पांच को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. साथ ही दो अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया है. डीएसपी विधि-व्यवस्था संगीता ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी संख्या 157/25 दर्ज कर ली गयी है और नामजद आरोपित मनीष से पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें

