Patna news: कंकड़बाग में तेज रफ़्तार की सफारी ने महिला और बच्चों समेत पांच को कुचला, चालक फरार, लोगों ने जमकर किया हंगामा

patna news: पटना में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार की सफारी ने महिला और बच्चे समेत पांच लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद तेजी से भागने के चक्कर में गाड़ी रेलिंग से जाकर फंस गई. गाड़ी के चालक समेत सभी लोग फरार हो गए हैं. हादसे के बाद मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया.

By Puspraj Singh | August 27, 2024 9:28 AM
an image

Patna news:पटना में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार की सफारी ने महिला और बच्चे समेत पांच लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद तेजी से भागने के चक्कर में गाड़ी रेलिंग से जाकर फंस गई. गाड़ी के चालक समेत सभी लोग फरार हो गए हैं. हादसे के बाद मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया.हादसे की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया और सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है.

कंकड़बाग में तेज रफ्तार सफारी ने चार को मारी टक्कर

पटना के कंकड़बाग में ओल्ड बाइपास पर सोमवार की देर रात करीब 11:15 बजे तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने अनियंत्रित होकर चार-पांच लोगों को टक्कर मार दी. चालक और गाड़ी में सवार अन्य लोग गाड़ी को वहीँ पर छोड़ कर फरार हो गये. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी और पुलिस भी पहुंच गयी. कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

अगमकुआं से राजेंद्र नगर की ओर जा रही थी कार :

बताया जा रहा है कि सफारी कार में सवार कुछ लोग अगमकुआं से राजेंद्र नगर की ओर जा रहे थे. इस दौरान कार ने भूतनाथ रोड मोड़ से लेकर कांटी फैक्ट्री रोड मोड़ तक चार-पांच लोगों को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया. घायल लोग बाइक पर थे. घटना के बाद सवार लोग निकल भागे. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर जांच की, तो अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले कपड़े बरामद किये गये, जिससे फिलहाल यह आशंका जतायी जा रही है कि कार किसी डॉक्टर की है.

लोगों ने लगाया आरोप – नशे में चला रहा था गाड़ी

लोगों का आरोप है कि कार चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था. एक मतवाले हाथी की तरह लोगों को रौंदते चला गया. पुलिस जल्द से जल्द ड्राइवर की तलाश करे और सख्त से सख्त सजा दिलाए.

महिलाओं के साथ बच्चे भी हुए घायल

जख्मी लोगो मे तीन महिला व दो बच्चे है। जख्मी महिला मे पांचो देवी, शशि देवी, नेहा देवी और नौ माह की परी और दस वर्ष का साहिल जख्मी हो गया है। बताया जाता है कि तेज रफ्तार वाहन भागने के दौरान कांटी फैक्ट्री मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा गया है। जख्मी लोग भूतनाथ रोड मे आयोजित जन्माष्टमी उत्सव श्री कृष्ण लीला देखकर वापस घर दाउद विगहा लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पार करने दौरान टक्कर मार दिया।

यह भी पढ़ें बक्सर के शील अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शराब की पार्टी करते दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने क्या कहा

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों को शांत कराया. और गाड़ी को जब्त करके अपने साथ ले आई है.इस मामले में चित्रगुप्त थाना के प्रभारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छान बीन कर रही है. हमनें गाड़ी को जब्त कर लिया है और उसमे सवार लोगों की खोजबीन की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version