संवाददाता, पटनामौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने विभाग के ही प्रोफेसर अबरारूल हक पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा ने कॉलेज प्रशासन, गवर्नर हाउस, शिक्षा मंत्रालय और महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करायी है. इधर, शिकायत के बाद महिला आयोग ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही राजभवन व यूजीसी की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. छात्रा ने शिकायती पत्र में कहा कि प्रोफेसर ने उसके मोहल्ले में रहने वाले दोस्तों को फोन कर उसके बारे में अफवाह फैलायी. पटना से कश्मीर तक के कई मुस्लिम कॉलेजों में उसके बारे में गंदी बातें कहीं, जिससे छात्रा व उसके परिवार वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रा ने कहा कि अब उसके पास सुसाइड करने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचा है. मैं मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी हूं.
संबंधित खबर
और खबरें