प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की खुदकुशी

patna news: पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करने वाले 25 वर्षीय दुर्गेश तिवारी ने पंखे के हुक के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 4, 2025 8:22 PM
feature

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करने वाले 25 वर्षीय दुर्गेश तिवारी ने पंखे के हुक के फंदे से झूल कर अपनी जान दे दी. पुलिस ने बताया कि यूपी के बिसहर खरासरा थाना पकरी निवासी राधे श्याम तिवारी का 25 वर्षीय पुत्र संदलपुर में स्थित किराये के मकान में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मंगलवार की देर शाम लगभग साढ़े चार बजे वह गांव से संदलपुर लौटा था. इसके बाद कमरे में चला गया. साथ में रहने वाले दोस्त पढ़ाई करने के लिए लाइब्रेरी में चले गये. वापस लौटे, तो पता चला कि दुर्गेश ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. जिसने निरीक्षण किया. खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान प यूडी केस दर्ज किया गया है. मामले में छानबीन की जा रही है.

मुखिया पति पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार

बिक्रम. रानीतालाब थाना क्षेत्र के कुशवाहा कनपा गांव में बीते 21 मई की रात नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान सैदाबाद पंचायत के मुखिया पति अंजनी सिंह व अन्य दो दर्शक धीरज और राजा कुमार पर बाइक सवार अपराधियों ने कई राउंड गोली चलायी थी. जिसमें मुखिया पति अंजनी सिंह और अन्य दो लोग घायल हुए थे. इस मामले में एसटीएफ की टीम ने घटना में शामिल एक अपराधी को बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान पाली गांव निवासी योगेश्वर राय का पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल गिरफ्तार संतोष कुमार से पुलिस पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version