दनियावां. बुधवार को प्रखंड के दनियावां ब्रह्म स्थान के समीप महात्माइन नदी में नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर जो नौवीं कक्षा का छात्र था डूब गया. जिसकी पहचान दनियावां गांव निवासी शंभू मिस्त्री का पुत्र जिम्मी राजा के रूप में हुई है. जिम्मी राजा अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था. जहां सभी पुल से नदी में छलांग लगा रहे थे. जिम्मी को छोड़कर बाकी सभी तैर कर निकल गये जिम्मी का पता नहीं चला, तो दोस्तों ने शोर मचाया. देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और उन्होंने अपने स्तर पर किशोर को ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. डूबे राजा की मां-पिता और परिजनों के क्रंदन से वहां का माहौल गमगीन हो गया. जिम्मी राजा दनियावां का अर्जुन मिस्त्री का मझला बेटा था. जो टाटा में रहकर पढ़ता था हाल में ही दनियावां ने नौवीं क्लास में एडमिशन लिया था. सूचना पर दनियावां थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन एसडीआरएफ की टीम को पहुंचने में लगभग तीन घंटे का समय लग गया, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि बिहार बंदी के कारण एसडीआरएफ की टीम को आने में देरी हुई, क्योंकि उन्हें बाढ़ से होकर आना पड़ा. हालांकि देर शाम तक किशोर का शव बरामद नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें