Patna News : हार्डिंग पार्क में दो लाख यात्री क्षमता का बनेगा सब अर्बन स्टेशन, हटाया गया अतिक्रमण

पटना जंक्शन के पास हार्डिंग पार्क में सब अर्बन स्टेशन बनने जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने रेलवे को हार्डिंग पार्क की जमीन दी है. यहां दिल्ली जाने वाली अधिकतर ट्रेनों को भी शिफ्ट करने की तैयारी है.

By ANAND TIWARY | April 11, 2025 9:58 PM
an image

संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में यहां कई विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मिलने जा रही हैं. इसी क्रम में जंक्शन के पास बन रहे हार्डिंग पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को हार्डिंग पार्क से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया. यहां करीब दो लाख यात्री क्षमता का सब अर्बन स्टेशन बनाया जायेगा. इसके निर्माण के लिए ठेकेदार का चयन कर लिया गया. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. हाल ही में निर्माण को लेकर भूमि पूजन भी किया गया था. इसके बनने के बाद विशेष कर दिल्ली जाने वाली 60 प्रतिशत ट्रेनों को यहीं से संचालन की तैयारी की गयी है. इससे पटना जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव में कमी आयेगी. शुक्रवार को एडीआरएम आधार राज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जंक्शन से करीब साढ़े तीन से चार लाख यात्रियों का रोजाना आना-जाना होता है. ऐसे में अब आधे से अधिक यात्री हार्डिंग पार्क से ही अवागमन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर एक्सप्रेस कंट्रोल करने के लिए नई तकनीक को विकसित किया जायेगा. इससे बिना टिकट वाले यात्री प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश ही नहीं कर पायेंगे.

हार्डिंग पार्क की जमीन पर बनेंगे चार प्लेटफॉर्म, एस्केलेटर व लिफ्ट भी

हार्डिंग पार्क में बनने वाले आधुनिक सब अर्बन स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन वाले चार प्लेटफॉर्म बनाये जाएंगे. यहां अप में दो और डाउन में दो सवारी गाड़ियां एक साथ खड़ी हो सकेंगी. सिंगल लाइन होने के कारण दोनों तरफ प्लेटफॉर्म पर यात्री उतर सकेंगे. इसके साथ ही मेमू ट्रेनों के चलाने में इंजन बदलने की आवश्यकता नहीं होने से सिंगल लाइन से भी आसानी से परिचालन होगा. यात्रियों के आने-जाने के लिए एक्सलेटर व लिफ्ट भी भी सुविधा रहेगी.

हार्डिंग पार्क से पटना जंक्शन पर यात्री दबाव होगा कम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version