संवाददाता, पटना : पटना जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में यहां कई विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को मिलने जा रही हैं. इसी क्रम में जंक्शन के पास बन रहे हार्डिंग पार्क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को हार्डिंग पार्क से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया. यहां करीब दो लाख यात्री क्षमता का सब अर्बन स्टेशन बनाया जायेगा. इसके निर्माण के लिए ठेकेदार का चयन कर लिया गया. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. हाल ही में निर्माण को लेकर भूमि पूजन भी किया गया था. इसके बनने के बाद विशेष कर दिल्ली जाने वाली 60 प्रतिशत ट्रेनों को यहीं से संचालन की तैयारी की गयी है. इससे पटना जंक्शन पर ट्रेनों के दबाव में कमी आयेगी. शुक्रवार को एडीआरएम आधार राज ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जंक्शन से करीब साढ़े तीन से चार लाख यात्रियों का रोजाना आना-जाना होता है. ऐसे में अब आधे से अधिक यात्री हार्डिंग पार्क से ही अवागमन करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन पर एक्सप्रेस कंट्रोल करने के लिए नई तकनीक को विकसित किया जायेगा. इससे बिना टिकट वाले यात्री प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश ही नहीं कर पायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें