पीपीयू में एनइपी को लेकर टास्क फोर्स का होगा गठन

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नयी शिक्षा नीति को प्रभावी तरीके से लागू किया जायेगा.

By ANURAG PRADHAN | July 31, 2025 8:44 PM
an image

– कुलपति की अध्यक्षता में एनइपी समन्वयकों की हुई बैठक – विश्वविद्यालय स्तर पर एक एनइपी कार्यबल का गठन करने का निर्णय संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नयी शिक्षा नीति को प्रभावी तरीके से लागू किया जायेगा. पीपीयू में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराने लिए गुरुवार को बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की. इसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न महाविद्यालय के एनइपी समन्वयकों ने भाग लिया. बैठक में तय हुआ कि विश्वविद्यालय स्तर पर एक एनइपी कार्यबल (टास्क फोर्स) का गठन किया जायेगा, जो समयबद्ध रूप से नीतिगत निर्णयों को लागू कराने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा. इसके अलावा बैठक में विश्वविद्यालय स्तर पर एनइपी 2020 के विभिन्न प्रावधानों जैसे बहु-विषयक शिक्षा, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम, कौशल विकास, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (एबीसी), लचीली शिक्षा प्रणाली व छात्र-केंद्रित शिक्षण पद्धतियों के प्रभावी कार्यान्वयन की रूपरेखा तैयार करना. वहीं बैठक में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के एनइपी समन्वयकों के कार्यों की समीक्षा भी की गयी. कुलपति ने कहा कि एनइपी 2020 उच्च शिक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी, समावेशी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने का एक ऐतिहासिक प्रयास है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षक अगर चाहें तो पीपीयू पूरे बिहार में एक मिसाल बन सकता है. विश्वविद्यालय के एनइपी समन्वयक डॉ अयन मुखर्जी ने एनइपी के विभिन्न पहलुओं पर एक प्रस्तुति दी. यूनिवर्सिटी स्तर पर हो रहे प्रयासों की जानकारी साझा की. साथ ही उपस्थित समन्वयकों ने अपने-अपने कॉलेजों में एनइपी के क्रियान्वयन की स्थिति पर प्रकाश डाला. विश्वविद्यालय रिसर्च कमेटी के अध्यक्ष प्रो संतोष कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक विशेष व्याख्यान दिया. उत्साह पोर्टल की जानकारी डॉ गुंजन यादव ने दी. पीपीयू के केंद्रीय पुस्तकालय के प्रभारी डॉ रंजन कुमार ने ओएनओएस की जानकारी दी. वीरेश कुमार ने समर्थ पोर्टल से संबंधित जानकारी साझा किया. बैठक में कुलसचिव प्रो एनके झा, डीन प्रो राजीव रंजन, प्रो रश्मि अखौरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version