रुपये के लेन-देन के विवाद में शिक्षक से की गयी मारपीट

patna news: पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में उच्च विद्यालय नदमा में कार्यरत शिक्षक सुजीत कुमार के साथ रुपये के लेन देने के विवाद में मारपीट की गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 3, 2025 1:02 AM
feature

पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में उच्च विद्यालय नदमा में कार्यरत शिक्षक सुजीत कुमार के साथ रुपये के लेन देने के विवाद में मारपीट की गयी. शिक्षक ने दर्ज शिकायत में मारपीट कर तेज हथियार से प्रहार करने,सोने का चेन और 25 हजार रुपये झपटने की बात कही है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी में तीन नामजद और दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस के अनुसार डीएलएड में नामांकन कराने को लेकर 40 हजार रु पये के लेन देन का विवाद है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. मूलत शेखपुरा निवासी शिक्षक सुजीत कुमार वर्तमान में रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक सुजीत ने पुलिस को बताया कि वो लक्ष्मी नगर स्थित उच्च विद्यालय नदमा में शिक्षक है. कुछ माह पहले पलामू निवासी रोहित पाल डीएलएड में नामांकन के लिए 40 हजार रु पये लिया था. रकम वापस नहीं कर रहा था. बकाया रकम मांगने पर साथियों के साथ मिल कर भूतनाथ रोड में उस समय मारपीट की,जब वो ऑटो से घर लौट रहे थे. इसी दौरान ऑटो से उतार कर मारपीट की और तेज हथियार से प्रहार किया. जिससे वो जख्मी हो गया. पुलिस ने बताया कि शिक्षक के आवेदन पर रोहित पाल, आर्यन, शिशुपाल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसके अलावा दो अज्ञात को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर सोने का चेन और पॉकेट से 25 हजार रुपये लेकर भागने का भी आरोप है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version