दानापुर. सोमवार की अहले सुबह नासरीगंज बिस्कुट फैक्टरी मोड़ के पास सड़क पार कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिजन उन्हें सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में ले गये. जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान नासरीगंज निवासी राम निवास राय (68वर्ष) के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से बालू लदे ट्रैक्टर ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को धक्का मार दिया था. हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. थानााध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मृतक के बेटे के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
संबंधित खबर
और खबरें