मोकामा. उत्तर प्रदेश के बलिया से देवघर जा रही कांवरियों से भरी पिकअप में मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोर के निकट फोरलेन पर हाइवा ने टक्कर मार दिया. दुर्घटना में पिकअप पलट गयी और एक महिला कांवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. एक पुरुष कांवरिया ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. एक दर्जन से अधिक कांवरिया घायल भी हो गये. मोकामा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया. सभी कांवरिया बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के तेतारपुर के निवासी हैं. घायलों के परिजनों ने बताया कि पिकअप में 26 लोग सवार थे, जिनमें रेखा देवी (45 वर्ष) और हरेन्द्र राजभर (60 वर्ष) की मौत हो गयी. सात लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, हाइवा भागने में सफल रहा.
संबंधित खबर
और खबरें