फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर सोमवार की देर शाम फतुहा थाना क्षेत्र के सुपनचक गांव के पास बाइक सवार दो युवकों में से एक को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. युवक की पहचान फतुहा थाना के हाजीपुर गांव निवासी अशोक पासवान के पुत्र संतोष कुमार (22वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम संतोष अपने गांव हाजीपुर के एक युवक की बाइक से फतुहा बाजार जा रहा था की वह जैसे ही सुपनचक मोड़ के पास फोरलेन सड़क पार कर रहे थे की एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया. जिससे संतोष बीच सड़क पर गिर गया. और ट्रक चालक संतोष को रौंद दिया. जबकि उसका साथी बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर और सुपनचक के ग्रामीणों ने फोरलेन को दो घंटे तक जाम रखा. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. संतोष का एक छोटा बच्चा है. उसकी मौत की सूचना पर पत्नी, मां और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. लोग एक-दूसरे को सांत्वना देने में जुटे थे. फतुहा पुलिस ने धक्का मारने वाला ट्रक को पकड़ लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें