पटना सिटी . घर जाने के दौरान पटना नगर निगम की ट्रक से कुचल कर 61 वर्षीय महिला मीना देवी सिन्हा की मौत रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे हो गयी है. घटना बाइपास थाना के छोटी पहाड़ी के समीप में घटी है. घटना के बाद परिजनों व मुहल्ले के लोगों में आक्रोश हो गया. हादसे के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. मौके पर पहुंची बाइपास व यातायात थाना की पुलिस ने निगम के ट्रक को जब्त कर लिया है. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र विश्व भारती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस फरार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें