मसौढ़ी . दाउदपुर मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर 20 वर्षीय एक युवक गले में फंदा डाल झूल गया. मृतक अजीत कुमार के पिता गोरख राम उर्फ अभय राम ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कराया है. घटना का कारण मृतक को सूखे नशे की लत होना और इसे लेकर परिजनों द्वारा उसे डांट फटकार लगाना बताया जाता है. अजीत कुमार अविवाहित था. उसे सूखे नशे की लत थी. वह अक्सर नशा कर घर लौटता था .इस कारण उसे परिजन डांट फटकार करते थे. इधर शुक्रवार को दोपहर उसके पिता घर पर नहीं थे. मां व परिवार के अन्य सदस्य घरेलू काम में व्यस्त थे. इसी दौरान अजीत अपने कमरे में चला गया और गले में फंदा डाल झूल गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें