Home बिहार पटना Patna News : जन सुराज के कैंप में ट्रेनिंग लेने आया बेगूसराय का युवक गंगा नदी में डूबा

Patna News : जन सुराज के कैंप में ट्रेनिंग लेने आया बेगूसराय का युवक गंगा नदी में डूबा

0
Patna News : जन सुराज के कैंप में ट्रेनिंग लेने आया बेगूसराय का युवक गंगा नदी में डूबा

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एलसीटी घाट में स्नान के दौरान बुधवार की सुबह एक युवक डूब गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी. फिलहाल लापता युवक नहीं मिल पाया है. युवक की पहचान बेगूसराय के 17 वर्षीय अभिराज कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने अभिराज के परिवार वालों को सूचना दे दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन घाट पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार जन सुराज द्वारा पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एलसीटी घाट पर कैंप बनवा कर डिजिटल ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है. यहां पर बच्चों को फ्री में कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें बिहार की कई जगहों से बच्चे आ कर प्रशिक्षण ले रहे हैं. इसी में बेगूसराय से भी कई बच्चे आये हुए हैं.

बाथरूम में लगी थी लंबी लाइन, इसलिए गंगा नदी में नहा रहे थे बच्चे

अभिराज के दोस्त दिलखुश कुमार ने बताया कि सुबह सात बजे से प्रशिक्षण क्लास शुरू होना था. बुधवार की सुबह हमलोग छह बजे उठ कर बाथरूम में गये, तो वहां पानी की बड़ी समस्या थी. इसके बाद कई लोग गंगा नदी के किनारे चले गये. वहां पर काफी लोग स्नान कर रहे थे, तो अभिराज, दिलखुश और शुभम तीनों गंगा नदी में गये. अभिराज के साथ तीनों कमर भर पानी में गये ही थे कि अभिराज का पैर धंसने लगा. दोस्तों ने उसका हाथ पकड़ कर बाहर खींचने की कोशिश की, लेकिन वह धीरे-धीरे पानी के बहाव के कारण डूबने लगा. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने गमछा फेंक शुभम और दिलखुश को तो बचा लिया, लेकिन अभिराज गंगा में डूब गया. घटना के बाद चचेरे भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि चार दिन पहले ही वह ट्रेनिंग कैंप में आया था. उसने बताया कि जब वह कैंप में पूछने गया, तो वहां से यह कहकर भगा दिया गया कि डूबने वाला लड़का कैंप का नहीं है. चचेरे भाई ने बताया कि प्रशांत किशोर से मिलने का समय दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version